व्यापार

चीन का डोमेन ‘डॉट सीएन’ विश्व का सबसे बड़ा डोमेन

cn-5690cec107920_lचीन का कोड डोमेन ‘डॉट सीएन‘ विश्व में सर्वाधिक इस्तेमाल किया जाने वाला डोमेन बन गया है। चाइना इंटरनेट नेटवर्क इंफोर्मेशन सेंटर (सीएनएनआईसी) की ओर से शुक्रवार को जारी आकंड़ों के मुताबिक, 2015 के अंत तक इस डोमेन के उपयोगकर्ताओं की संख्या 1.636 करोड़ हो गई है। इसने जर्मनी के डोमेन ‘डॉट डीई’ को पीछे छोड़ दिया है।
 
सीएनएनआईसी प्रमुख ली शियाओडोंग ने कहा कि ‘डॉट सीएन‘ डोमेन रिजॉल्यूशन सेवा, सुरक्षा और उपयोगकर्ताओं के अनुपात के संदर्भ में विश्व का अग्रणी डोमेन है।
 
ली ने बताया कि चीन ने 2009 में वास्तविक नाम पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की थी। डॉट सीएन डोमेन उपयोगकर्ताओं के हितों की रक्षा करता है और ऑनलाइन चोरी, फिशिंग तथा धोखाधड़ी के मामले कम करता है।
 
इस डोमेन का सिर्फ चीनी संस्थानों और कंपनियों द्वारा ही नहीं बल्कि विदेशी संस्थाओं और बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा भी व्यापक रूप से इस्तेमाल हो रहा है। इसका चीन की केंद्रीय और सभी प्रांतीय सरकारें, अधिकांश दूरसंचार कंपनियां और व्यावसायिक बैंक इस्तेमाल करते हैं। 

Related Articles

Back to top button