स्पोर्ट्स

चैंपियंस ट्रॉफी: पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 19 रनों से हराया

बर्मिंघम: चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने आज दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 19 रनों से हरा दिया. 219 रनों का पीछा कर रही पाकिस्तान की टीम ने 27 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए थे. इसी दौरान बारिश के चलते खेल रोकना पड़ा. उस समय शोएब मलिक 16 रन और बाबर आजम 31 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए थे. टूर्नामेंट में बने रहने के लिए पाकिस्तान को यह मैच जीतना जरूरी था.

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर : मैच के दौरान खिलाड़ी की अचानक हुई मौत , क्रिकेट की दुनिया मे मचा हड़कंप

चैंपियंस ट्रॉफी: पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 19 रनों से हरायाआईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मैच में पाकिस्तान की गेंदबाजी के आगे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल सके और टीम 50 ओवर में मजह 219 रन ही बना सकी. इससे पहले पाकिस्तान को इसी मैदान पर हुए पहले मैच में भारत ने 124 रनों से मात दी थी.

ये भी पढ़ें: दीपिका के घर गुंजी बच्चे की किलकारियां, दिया बेटे को जन्म

पाकिस्तानी गेंदबाज भारत के खिलाफ लय में नहीं दिखे थे. बल्लेबाज बड़े लक्ष्य के आगे ढेर हो गए थे. इन दोनों से भी बुरा प्रदर्शन टीम ने फील्डिंग में किया था. अगले मैच में इन तीनों क्षेत्र में पाकिस्तान को बहुत सुधार करना होगा. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान को तेज गेंदबाज वहाब रियाज की सेवाएं नहीं मिलेंगी. भारत के खिलाफ मैच में वह चोटिल हो गए थे और बल्लेबाजी करने नहीं उतरे थे.

गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले इकलौते गेंदबाज मोहम्मद आमिर की फिटनेस टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. भारत के खिलाफ वह भी चोटिल होकर बीच मैच से बाहर चले गए थे. अगले मैच में पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी फहीम अशरफ, बल्लेबाज फखर जमा और तेज गेंदबाज जुनैद खान को मौका दे सकता है. दूसरी तरफ, दक्षिण अफ्रीका ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को मात दी थी.

 

Related Articles

Back to top button