चैंपियंस ट्रॉफी : श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले कप्तान कोहली ने इस भारतीय क्रिकेटर को बताया खास
ये भी पढ़ें: बड़ा ही फलदायी माना जाता है गुरुवार का व्रत
श्रीलंका को कम न आंके
कोहली ने अपनी टीम को आत्मसंतुष्ट न होने की सलाह भी दी है. मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कोहली ने कहा, “आईसीसी टूर्नामेंट में श्रीलंका ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. अगर आप उनके बीते कुछ सालों के रिकॉर्ड देखेंगे तो पता चलता है कि वह हमेशा सेमीफाइनल तक गए हैं.” कोहली ने कहा, “उनके पास अच्छे प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ हैं. वह युवा टीम है लेकिन, उनके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच जिताने वाला प्रदर्शन कर सकते हैं.”
कोहली ने कहा, “आक्रामक होकर खेलने और मैच को खत्म करने की ज़रूरत है क्योंकि जिस टीम की बल्लेबाज़ी गहरी हो वो अंत में 60-70 रनों की साझेदारी कर सकती है. इस तरह के टूर्नामेंट में हमें इस तरह की चीजों पर ध्यान देना होगा. साथ ही हमें उन क्षेत्रों को पहचानने की ज़रूरत है जहां हमें ज़्यादा मेहनत करनी है.”
पंड्या को बताया अनमोल
पाकिस्तान के खिलाफ अंत में आकर तूफानी बल्लेबाज़ी करने वाले हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या की कोहली ने तारीफ की और कहा कि वह निचले क्रम में एक अच्छे बल्लेबाज़ की तरह बल्लेबाज़ी करने जाते हैं. कोहली ने कहा, “हार्दिक भारतीय क्रिकेट के लिए काफी अहम हैं. 140 किलोमीटर की रफ्तार को छूने वाला गेंदबाज़ और अंत में बड़े शॉट लगाने वाला बल्लेबाज़, यह दोनों एक ही खिलाड़ी में पाना काफी मुश्किल है. वह पूरी पारी तक बल्लेबाज़ी कर सकते हैं, यह हमने अभ्यास मैच में देखा था. इस तरह की काबिलियत वाले खिलाड़ी को ढूंढना बेहद मुश्किल है.”
उन्होंने कहा, “जब आपके पास उस जैसा खिलाड़ी होता है तो आपको इस बात को सुनिश्चित करना होता है कि वह हमेशा सकारात्मक रहे और अपना सौ फीसदी देने को प्रतिबद्ध रहे. यह उनका स्वभाव भी है.” उन्होंने कहा, “हार्दिक निचले क्रम में एक पूर्ण बल्लेबाज़ की तरह जाते हैं. वह जिस तरह का संतुलन टीम में लाते हैं, वह अनमोल है. इसका उदाहरण हमें पिछले मैच में देखने को मिला था.”
ये भी पढ़ें: दीपिका के घर गुंजी बच्चे की किलकारियां, दिया बेटे को जन्म
इसलिए पाक के खिलाफ नहीं खेले अश्विन-शमी
पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी को अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया था. इस पर कोहली ने कहा, “अश्विन कमाल के गेंदबाज़ हैं और काफी पेशेवर भी हैं. वह समझते हैं कि हमने वह टीम क्यों चुनी और वह इससे खुश हैं. वह हमेशा टीम को पहले रखते हैं.”
उन्होंने कहा, “शमी ने काफी लंबे समय से 50 ओवरों की क्रिकेट नहीं खेली है. मैं इस बात से खुश हूं कि उन्होंने वॉर्मअप मैच में अच्छी गेंदबाज़ी की है.” भारतीय टीम अगर गुरुवार को होने वाले मैच में जीत हासिल करती है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. मेज़बान इंग्लैंड ने पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
टीम के पास अच्छे गेंदबाज़
मैच से पहले टीम संयोजन पर कोहली ने कहा, “हमने अभी तक इस पर बात नहीं की है. हम यह देखना चाहते हैं कि उनके बल्लेबाज अलग-अलग गेंदबाज़ों के खिलाफ किस तरह खेलते हैं. इसके बाद ही हम टीम संयोजन पर फैसला करेंगे.” उन्होंने कहा, “जब बल्लेबाज़ों को ऐसे गेंदबाज़ मिल जाते हैं जो विकेट निकाल सकते हैं तो उनका आत्मविश्वास बढ़ जाता है. हमारे पास ऐसे गेंदबाज़ हैं और इसी कारण हम अच्छी स्थिति में हैं. विपक्षी बल्लेबाज़ों को ध्वस्त करने वाले गेंदबाज़ों का होना हमारे लिए अच्छी बात है.”