स्पोर्ट्स

कोहली को बेहतर पाकिस्तान के इस खिलाडी ने,

MUMBAI, INDIA - MARCH 31:  Virat Kohli of India is celebrates the wicket of Johnson Charles of the West Indies, after he was caught by Rohit Sharma of India  during the ICC World Twenty20 India 2016 Semi-Final match between West Indies and India at the Wankhede Stadium on March 31, 2016 in Mumbai, India.  (Photo by Matthew Lewis-IDI/IDI via Getty Images)

नई दिल्ली : इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान के युवा सलामी बल्लेबाज सामी असलम ने सभी को प्रभावित किया। दो टेस्ट मैचों में 55.66 की औसत से 167 रन बनाकर इस 20 वर्षीय बल्लेबाज ने अपनी छाप छोड़ी। यह युवा पाकिस्तानी क्रिकेटर भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली का मुरीद है। विराट के अलावा इंग्लैंड के एलिस्टेयर कुक और जो रूट से सामी को काफी कुछ सीखने को मिल रहा है।

सामी ने कहा, मैंने देखा कि कुक और रूट किस तरह अपनी पारी को संवारते हैं। उन्होंने कहा, मैं विराट कोहली से बहुत प्रभावित हूं। प्रदर्शन में निरंतरता के बारे में उनसे बेहतर कोई नहीं है। वे 10 में से 8 या 9 पारी में सफल होते है। उनकी हर पारी में ऐसा लगता है कि मानो वहीं से शुरुआत हुई, जहां पिछली पारी में उन्होंने छोड़ा था। वे हर पारी को गंभीरता से लेते हैं और इसी वजह से मैं उनका सम्मान करता हूं और उनका मुरीद हूं। 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट पदार्पण करने के बाद सामी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मौके के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा।

अनिल के अंदाज में विराट का डांस, विडियो हुआ वायरल

इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें मौका मिला और उन्होंने अपनी उपयोगिता साबित की। उन्होंने कहा, सचिन तेंडुलकर ने कहा था कि वे अपने अंतिम टेस्ट मैच के दौरान भी सीख रहे थे और प्रदर्शन बेहतर करने की कोशिश कर रहे थे। इसके मद्देनजर मुझे तो अभी बहुत कुछ सीखना है। मैं समझ चुका हूं यदि आप मेहनत करोगे तो ही सफलता मिलेगी।

Related Articles

Back to top button