चोरी कर भाग रही लड़कियों को पकडऩा चाहा तो उतार दिए अपने कपड़े
दस्तक टाइम्स /एजेंसी
राजकोट: चोरी करके भाग रही सरेआम चार लड़कियों ने सड़क पर अपने कपड़े उतार दिए। दरअसल, गुजरात के राजकोट शहर के महिला कॉलेज अंडरब्रिज रोड पर स्थित कॉस्मो कॉम्प्लेक्स के एक ऑफिस से चार लड़कियां ढाई लाख रुपए चुराकर भागने लगीं।इसी दौरान ऑफिस के मालिक की इन पर नजर पड़ गई। मालिक ने अन्य लोगों के साथ लड़कियों का पीछाकर जब इन्हें पकडऩा चाहा तो दो लड़कियों ने अपने कपड़े उतार दिए। लड़कियों की इस हरकत से लोग डर गए और लड़कियां फरार हो गईं। हालांकि कुछ देर बाद ही पुलिस ने इनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के अनुसार महिला कॉलेज अंडरब्रिज के पास कॉस्मो कॉम्प्लेक्स में भरतभाई गोंडलिया और उनके पार्टनर कृणालभाई कन्सलटेंट का आफिस चलाते हैं। मंगलवार दोपहर को अचानक ही ऑफिस में चार लड़कियां आ पहुंची और भरतभाई की तरफ इशारा करते हुए चिल्लाने लगी। लड़कियों की इस हरकत से भरतभाई डर गए और गार्ड को आवाज लगाने ऑफिस के बाहर निकले।इसी दौरान दो लड़कियों ने आफिस का लॉकर खोल उसमें से ढाई लाख रुपए निकाल लिए और भागने लगीं। हालांकि भरतभाई ने इन्हें पैसे चुराते हुए देख लिया था। उन्होंने गार्ड के साथ महिलाओं का पीछा किया और मदद के लिए अन्य लोगों को आवाज लगाई।