राज्य

छपरा स्टेशन पर उत्सर्ग एक्सप्रेस में मिला बम

छपरा। बिहार के छपरा में रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक एक्सप्रेस ट्रेन में बम मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने पर ताबड़तोड़ बम डिस्पोज़ल स्क्वाड सक्रिय हुआ। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की आवाजाही कुछ देर के लिए रोक दी गई। यह बम ऐसे समय मिला है जब रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु रेलवे की महत्वपूर्ण योजनाओं को लेकर वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग करने वाले हैं।छपरा स्टेशन पर उत्सर्ग एक्सप्रेस में मिला बम  छपरा कचहरी स्टेशन पर रेलवे की कई योजनाओं का लोकार्पण व शुभारंभ वे दिल्ली से करने वाले थे। बम मिलने की जानकारी के बाद क्षेत्र के डीआरएम और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने स्टेशन का दौरा किया। जिस ट्रेन में बम मिला उसकी पहचान उत्सर्ग एक्सप्रेस के तौर पर हुई है।

उक्त एक्सप्रेस रेल संख्या 18192 फर्रूखाबाद से छपरा के लिए निकलती है। छपरा के समीप जब आरपीएफ के जवान धर्मेंद्र कुमार टाॅयलेट गए तो उनकी नज़र बेसिन के नीचे गई। यहाॅं पर एक वस्तु रखी हुई थी। जब उन्होंने इसे ध्यान से देखा तो आरपीएफ जवान को बम होने की आशंका हुई। इसके बाद उन्होंने विभाग को सूचना दी। साथ ही बम डिस्पोज़ल स्क्वाड को भी जानकारी दी गई।

 

Related Articles

Back to top button