छात्र ने खुद को पिस्टल से मारी गोली
लखनऊ। कैण्ट क्षेत्र में नायाब सूबेदार के बेटे ने पिता की लाइसेन्सी पिस्टल से खुद को गोली मार ली। गोली लगते ही वह खून से लथपथ होकर गिर पड़ा। परिजन उसे अस्पताल ले गये, जहां उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि छात्र ने आत्महत्या क्यों की है, इसकी जांच की जा रही है? कैण्ट के उसमान रोड़ निवासी विक्रम सिंह नायाब सूबेदार हैं। विक्रम सिंह परिवार के साथ रहते हैं। इनका बेटा आशीष सिंह (19) बीएससी के साथ फौज में जाने की तैयारी कर रहा था। बताया जा रहा है कि विक्रम सिंह शनिवार को कार्यालय चले गये थे। इसी बीच करीब 11ः30 पर आशीष ने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग और परिजन मौके पर पहुुंच गये। आशीष को खून से लथपथ देख पिता विक्रम सिंह को सूचना दी। विक्रम मौके पर पहुंचे तो उन्होंने पुलिस को सूचना देकर बेटे आशीष को अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि तीन दिन पूर्व चण्डीगढ़ से ट्रांसफर होकर यहां आये थे। हालांकि आशीष ने गोली क्यांे मारी है, इसका पता नहीं लग सका है? पुलिस इसकी जांच कर रही है।