लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने छावनी परिषद चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी। महानगर के मीडिया प्रभारी अवधेश गुप्ता छोटू ने बताया कि 11 जनवरी को होने वाले चुनाव के लिये महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह ने महानगर के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को वार्डशाः जिम्मेदारी दी है। पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मतदाताओं से भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को जिताने की अपील करते हुये जनसम्पर्क करना प्रारम्भ कर दिया है। छावनी परिषद चुनाव में वार्ड नम्बर 1 के भाजपा समर्थित प्रत्याशी दीपक कुमार बाल्मीकि के समर्थन में मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर, महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह, सदस्य विधान परिषद डा. महेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक सुरेश तिवारी, महामंत्री राकेश श्रीवास्तव, अनुराग मिश्रा अन्नू, सदस्यता प्रमुख अशोक तिवारी, कौशलेन्द्र द्विवेदी, पुष्कर शुक्ला, डा.आर.पी. भारद्वाज, रवि कुमार, सौरभ सिंह मोनू, विनोद कुमार कल्लू, अम्बीश प्रकाश मिश्र के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रजमन बाजार, दिलकुशा कालोनी, डेरी फार्म, पिपराघाट आंशिक में पदयात्रा करते हुये भाजपा समर्थित प्रत्याशी दीपक कुमार बाल्मीकि को जिताने के लिये मतदाताओं से मत देने की अपील की।
वार्ड नम्बर 3 की भाजपा समर्थित प्रत्याशी विकास धानुक के समर्थन में नगर उपाध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद त्रिलोक सिंह अधिकारी ने बड़ी लाल कुर्ती, बनिया बाजार, खटिया गोदाम, विवेक बिहार कालोनी में जन सम्पर्क करते हुये मतदाताओं से भाजपा को जिताने की अपील करते हुये कहा कि क्षेत्र के चतुर्मुखी विकास के लिये भाजपा के उम्मीदवारों को जिताएं। वार्ड नम्बर 7 में भाजपा समर्थित प्रत्याशी रामचन्दर जायसवाल ने लकड़ी मोहाल, आजाद मोहाल, आशा कालोनी, गोल बाजार में रूपचन्द्र अग्रवाल, पूनम, मीना देवी, कमालू भाई, विब्बी, सतीश कुमार, पिन्टू के साथ जनसम्पर्क करते हुये भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। वार्ड नं 4 की प्रत्याशी नन्दिनी यादव के समर्थन में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने कैण्ट हास्पिटल, केन्द्रीय विद्यालय छप्पन चैराहा में जनसम्पर्क किया। वार्ड नम्बर 2 की भाजपा समर्थित प्रत्याशी साधना जग्गी, वार्ड नं. 5 के प्रत्याशी रमेश चन्द्र यादव तथा वार्ड नं. 8 की प्रत्याशी इन्द्रा शर्मा इन्दू ने क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में जनसम्पर्क करते हुये मतदाताओं से सम्पर्क साधने का कार्य किया।