फीचर्डराष्ट्रीय

आतंकवाद से जुड़े 2 लाख 35 हजार अकाउंट ट्विटर ने बंद किए

twitter-is_20_08_2016नई दिल्‍ली। पिछले छह महीने में आतंकवाद को प्रमोट करने वाले 2 लाख 35 हजार अकाउंट्स को ट्विटर ने बंद कर दिया है। इनमें से अधिकतर अकाउंट वे हैं जिनका कनेक्‍शन किसी न किसी तरह से आईएस से था। यह जानकारी ट्विटर ने अपने हालिया पोस्‍ट ब्‍लॉग में दी। यह आंकड़ा फरवरी 2016 से जुलाई 2016 तक का है।

ट्विटर का कहना है कि इन अकाउंटों के ज़रिए चरमपंथ को बढ़ावा दिया जा रहा था। इस तरह से ट्विटर ने आतंकवाद को प्रमोट करने वाले कुल 3 लाख 60 हजार अकाउंट्स को बंद किया है।

ट्विटर के मुताबिक कि इंटरनेट पर चरमपंथ से जुड़े कंटेंट को पहचाने की कोई जादूई प्रक्रिया नहीं है। इस समस्या से निपटने के लिए कंपनी अपने प्रयासों का दायरा बढ़ा रही है। वे स्‍पैम फाइटिंग टेक्‍नोलॉजी के जरिए आतंकी गति‍विधियों को बढ़ावा दे रहे इन अकाउंट्स पर नजर रखे हुए है। ऐसे अकाउंट को ट्रेस कर सस्‍पेंड कर दिया जाता है।

Related Articles

Back to top button