फीचर्ड
छोटा राजन से मिलने पहुंचे भारतीय राजनयिक
दस्तक टाइम्स/एजेंसी: बाली : जकार्ता में भारतीय दूतावास के फर्स्ट सेक्रेटरी संजीव अग्रवाल रविवार को पुलिस की गिरफ्त में कैद छोटा राजन से मिलने पहुंचे. इसके साथ ही राजन को भारत लाने की कोशिश तेज हो गयी है. खबर यह भी है कि सीबीआई और मुंबई पुलिस की एक टीम जल्द ही उसे लाने बाली पहुंचेगी .वहीं छोटा राजन ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कि वह आतंक के खिलाफ लड़ता रहेगा.
प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटा राजन को लाने के लिए भारत सरकार ब्लैक कमांडोज भेजेंगी.सुत्रों के मुताबिक दाऊद इब्राहिम कई बार छोटा राजन पर हमला कर चुका है. इस खतरे को देखते हुए सरकार राजन को कड़ी सुरक्षा के बीच भारत लाया जायेगा. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक सरकार छोटा राजन के जरिए दाउद तक पहुंचेगी . विश्लेषकों के मुताबिक छोटा राजन भारत की एजेंसियों के साथ लगातार संपर्क में रहा है. अभी तक दाऊद के बारे में सरकार को काफी जानकारी मिल चुकी है. भारत आने के बाद छोटा राजन से और अधिक जानकारी मिलने की संभावन