उत्तर प्रदेशफीचर्ड

लेखपाल भर्ती परीक्षा हुई सपंन्न, नौ मुन्ना भाई धरे गए

examam lekhapalदस्तक टाइम्स/ ब्यूरो

लखनऊ। लेखपाल भर्ती परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों की दोनों पालियों की परीक्षा खत्म हो गई है। उप्र में रविवार को आयोजित हुई परीक्षा के लिए 2192 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे।जिसमें कुल 26 लाख 84 हजार 623 अभ्यार्थि परीक्षा में सम्मिलित होने थे। प्रथम पाली में आने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 14 लाख 57 हजार 978 थी और दूसरी पाली में 12 लाख 26 हजार 645 अभ्यर्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होना था। जिसमें से करीब 80 प्रतिशत अभ्यार्थि परीक्षा में शामिल हुए। पी के 12 जिलों में लेखपाल परीक्षा सिर्फ एक ही पाली में आयोजित की गयी।इसके अलावा करीब 9 जिलों में 1 लाख अभ्यर्थियों से कम परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जिसमें आजमगढ़, जौनपुर, मेरठ, गाजीपुर, बलिया, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद और अलीगढ़ शामिल रहे। राजधानी के 143 केंद्र पर हुई परीक्षा के बाद छात्रों ने प्रश्न पत्र को आसान बताते हुए अब मेरिट ऊपर जाने की आशंका जताई। पहली शिफ्ट सुबह 10.30 बजे से 12 बजे तक थी जिसमें करीबन 83 हजार 179 परीक्षार्थी शामिल हुए। दूसरी पाली की परीक्षा तीन बजे से 4.30 बजे तक थी, जिसमें तकरीबन 83 हजार 178 परीक्षार्थी शामिल हुए।

प्रदेश में फूल-प्रूफ सुरक्षा और निगरानी के बाद अव्यवस्था के बीच लेखपाल भर्ती परीक्षा हुई। इस परीक्षा मं दूसरे के नाम पर परीक्षा दे रहे नौ जाली परीक्षार्थी मुन्ना भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। परीक्षा के एक दिन पहले एस.टी.एफ ने लेखपाल परीक्षा के नाम पर ठगी करने वाले व्यक्ति सुनील कुमार सिंह और उसके एक साथी को 12 लाख रूपए और जाली दस्तावेज तथा प्रवेश पत्रों के साथ बंदी बनाया था। इस परीक्षा में सीतापुर के सहगल इंटर कालेज में एक मुन्ना भाई परीक्षा देते हुए पकड़ा गया । मैनपुरी , चंदौली, जौनपुर में संदिग्ध अभ्यार्थी पकड़े गए। मुजफ्फरनगर में पहली पारी में संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा उसके पास जो प्रवेश पत्र था उसकी फोटो अभ्यार्थी से नहीं मिल रही थी। इसी प्रकार फर्रूखाबाद के एन के पी डिग्री कालेज में प्रवेश पत्र के साथ जाली अभ्यार्थी धरा गया। बागपत के वैदिक इंटर कालेज में एक परीक्षार्थी जाली प्रवेश पत्र के साथ पकड़ा गया उसने बताया कि उसे परीक्षा देने के लिए डेढ़ लाख रूपए दिये गए थे ।

Related Articles

Back to top button