फीचर्डराष्ट्रीयलखनऊ

जन्तु उद्यान राज्य मंत्री ने चिड़ियाघर का किया निरीक्षण

lko zoo visitलखनऊ। भीषण गर्मी को देखते हुये लखनऊ प्रभारी व जन्तु उद्यान राज्य मंत्री एस.पी. यादव ने रविवार को प्राणियों का हाल जानने के लिए चिड़ियाघर का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने पानी आदि की व्यवस्था को देखा जो संतोष जनक पाया। वहीं बिजली के संकट को देखते हुये, लॉयन आदि जानवरों की व्यवस्था दुरुस्त पायी। शिवप्रताप यादव ने रविवार को अचानक चिड़ियाघर का निरीक्षण करते हुये कहा कि वाटर कूलर, ठंडे पानी की भी व्यवस्था दुरुस्त पायी गयी। बाड़ों में पानी की फुहारे की भी व्यवस्था थी। निरीक्षण के दौरान प्राणि उद्यान में घूमने आये दर्शक ने भी अपनी जरूरतों से विभागीय मंत्री को भी अवगत कराया जिस पर उन्होंने कहा कि इन सुझावों पर विचार किया जायेगा। इस अवसर पर वे मछली घर, हुक्कु बन्दरों, बतखों, शेर आदि बाड़ों में पानी की व्यवस्था, खान-पान की जांच की साथ ही निदेशक ‘जू’ को भी चिड़ियाघर की व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाये रखने के आवश्यक निर्देश दिये।

 

Related Articles

Back to top button