राष्ट्रीय

जम्मू कश्‍मीर में मोबाइल-इंटरनेट सेवा बंद, प्रदर्शन जारी

jammu protestश्रीनगर : पिछले करीब एक महीनें ने घाटी में लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शनों को लेकर आज एक बार फिर वहां इंटरनेट और मोबाइल सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. जम्मू के डोडा, किश्तवाड़ और बनिहाल क्षेत्र में माबाइल सेवाएं बंद कर दी गयी हैं. घाटी में सड़कों पर हो रहे विरोध प्रदर्शन को खत्म करने के लिए पुलिस ने शरारती तत्वों की गिरफ्तारियां बडे पैमाने पर शुरू कर दी है. पूरे घाटी से करीब 500 युवाओं को गिरफ्तार किया गया है. एक पुलिस प्रवक्ता ने अनुसार, ‘पुलिस ने अब तक कुल 349 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.’ प्रवक्ता के अनुसार, ‘कुल 122 लोगों को ‘कानून के निषेधात्मक प्रावधानों’ के तहत हिरासत में लिया गया है. अब तक सड़कों पर हो रहे विरोध प्रदर्शन में दो पुलिस वालों समेत 50 लोगों की मौत हो चुकी है. करीब 6000 लोग घायल हो चुके हैं. आठ जुलाई को सुरक्षा बलों ने मुठभेड में हिजबुल मुजाहिद्दीन कमांडर बुरहान वानी और उसके दो सहयोगियों को मार गिराया था, जिसके बाद बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया.
एक उच्च अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियां प्रदर्शनकारियों के बीच से शरारती तत्वों की पहचान के लिए वीडियो फुटेज और तस्वीरों का सहारा ले रही है. अधिकारी ने कहा, ‘पत्थर फेंकने की घटना को रिकॅार्ड करने के लिए हमने अपने कुछ सुरक्षाकर्मियों को कैमरे से लैस वर्दी पहनाई थी और हम अब वीडियो का विश्लेषण करके शरारती तत्वों की पहचान कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button