जय नारायण इण्टर कालेज के अमन ने बुलंदशहर में जीता स्वर्ण
स्कूली स्टेट ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप
लखनऊ। बुलंद शहर के जनता इण्टर कालेज में आयोजित स्कूली राज्यस्तरीय ताइक्वाडो प्रतियोगिता में लखनऊ के जय नारायण इण्टर कालेज के छात्र अमन श्रीवास्तव ने स्वर्ण पदक जीत कर राष्ट्रीय स्कूली प्रतियोगिता के लिए अपना नाम दर्ज करा दिया। अमन श्रीवास्तव केकेसी में इण्टर के छात्र हैं, जो कि केडी सिंह बाबू स्टेडियम में अन्तर्राष्टीय खिलाड़ी व कोच रिजवान अहमद की देख-रेख में पिछले करीब पांच सालों से ताइक्वाण्डों के गुर सीख रहे हैं। अमन श्रीवास्तव ने इससे पूर्व जयपुर और उत्तर प्रदेश में दो बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक भी जीत चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने कई ओपन नेशनल प्रतियोगिता में प्रदेश के लिए स्वर्ण पदक जीते हैं। अमन श्रीवास्तव ने बुलंद शहर में आयोजित स्कूली स्टेट सीनियर ब्लैक बेल्ट ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता में आक्रमक किकों का प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में मिर्जापुर और मुरादाबाद के फाइटर्स को धूल चटायी। खिताबी मुकाबले में अमन का सामना बनारस से हुआ । इस खिताबी मुकाबले में लखनऊ के अमन श्रीवास्तव ने बनारस के फाइटर पर भी अपनी आक्रामकता बरकरार रखते हुए शानदार किकों की बदौलत स्वर्ण पदक पर कब्जा जमा लिया। अमन श्रीवास्तव केरल में होने वाली स्कूली राष्ट्रीय ताइक्वाडो प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम की ओर से सीनियर राष्टï्रीय ताइक्वाडो प्रतियोगिता में हिससा लेंगे।