जोस बटलर से डरे विराट कोहली, बोले- ‘इस तूफान को रोकना है सबसे बड़ी चुनौती’
आयरलैंड का सूपड़ा साफ करने के बाद अब टीम इंडिया ‘मिशन इंग्लैंड’ के लिए रवाना हो चुकी है। टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहला टी-20 मैच मंगलवार को खेला जाएगा। इस दौरान भारत को इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैच, तीन वनडे मैच और पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।
इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार को पहली बार मैदान पर उतरने से पहले कप्तान विराट कोहली ने बड़ा घमासान होने के संकेत दे दिए हैं। विराट कोहली ने कहा, ‘साल 2016-17 में इंग्लैंड भारत दौरे पर आई थी और उन्होंने हमें हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया था। ऐसे उनकी सरजमीं पर उन्हें मात देने टीम इंडिया के लिए आसान नहीं होगा।’
कोहली ने आगे कहा, ‘आयरलैंड के रौंदने के बाद टीम इंडिया में भी विश्वास की कोई कमी नहीं है हम पूरे दम के साथ इंग्लैंड की टीम का सामना करेंगे। इंग्लैंड से तीन अलग-अलग फॉर्मेट में हमारा सामना होगा और हम उन्हें हर फॉर्मेट में हराने का पूरा प्रयास करेंगे।’
इसके अलावा कोहली ने इंग्लैंड के धांसू बल्लेबाज जोस बटलर की तरीफ करते हुए भी बयान दिया। कोहली ने कहा, ‘बटलर इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं और उन्हें रोकना आसान नहीं होगा। यह खिलाड़ी किसी भी वक्त टीम इंडिया के लिए मुसीबत बन सकता है।’
बता दें कि आईपीएल के हालिया सीजन में भी बटलर ने राजस्थान रॉयल्स के लिए कई तूफानी पारियां खेली थीं। इसके अलावा हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था।