झुर्रियों से तुरंत छुटकारा दिलाता है पीपल के पत्तों का पेस्ट
गांव में हो या शहर में आपने पीपल का पेड़ हर जगह आसानी से देखा होगा। ये पेड़ भारत के हर गांव और जगह पर आसानी से दिखाई देता है। कई लोग इसे आस्था की नजरों से देखते हैं। कई लोग पूजा के लिए इस पेड़ के पत्ते का इस्तेमाल करके हैं। लेकिन पीपल के पत्तें ना सिर्फ आस्था के नजर से बल्कि सेहत के नजरिए से भी उतना ही ज्यादा फायदेमंद होता है। आज हम आपको झुर्रियां और अन्य चीजों के लिए पीपल के फायदे बता रहे हैं। आइए जानते हैं क्यों लाभकारी है पीपल का पेड़।
पीपल की जड़ो में एंटीऑक्सीडेंट की भरपूर मात्रा मौजूद रहती है। जिसकी वजह से ये AntiAging का काम करते हैं। इसके इस्तेमाल से चेहरे से झुर्रियां खत्म हो जाती है। इसके लिए इसकी ताजी जड़ों के सिरों को काटकर पानी में भिगोकर पीस लीजिए, इसका पेस्ट चेहरे पर लगाने से झुर्रियां से झुटकारा मिलता है।
इसके अलावा इसके इस्तेमाल से आपके चेहरे का ग्लो भी बढ़ता है। इसके लिए पीपल के ताजे पत्तों का पेस्ट बना लें। उसमें एक चम्मच हल्दी मिला लें। अब इस पेस्ट को सूजन वाले जगह में लगाएं। ऐसा कुछ दिनों तक करें। सूजन दूर हो जाएगी। चेहरे को साफ करने के लिए इस पेस्ट में बिना हल्दी मिलाएं स्क्रबर की तरह इस्तेमाल करें। चेहरे की सारी गंदगी साफ हो जाएगी।
इसके अलावा ये Heart Attack जैसी गंभीर बिमारी से भी बचाता है। इसके लिए सबसे पहले पीपल के 15 ताजा पत्ते लें, ध्यान रहे की पत्ते ना ही ज्यादा कोमल हो ना ही ज्यादा गुलाबी, पत्ते हरे और पूरी तरह से विकसीत होने चाहिए। इन पत्तो का ऊपर का और नीचे का कुछ भाग काट कर अलग कर दें।
बाकी बचे हुए हिस्से को साफ पानी से धो लें। फिर 1 गिलास पानी में (लगभग 250 मिली) पत्तों को डालकर धीमी आंच में उबलने दें। जब पानी एक-तिहाई ना रह जाए तब तक पत्ते को उबलने दें। इसके बाद पत्ते को किसी साफ मलमल के कपड़े से छान कर किसी साफ और ठंडी जगह पर रख दें। आपकी दवाई तैयार है।