केदार जाधव भारतीय बल्लेबाजों में से एक हैं, जो बल्ले से उपयोगी देने के अलावा गेंदबाजी में भी कमाल करते हैं। पिछले मैच में देखने को मिला कि अंबाती रायुडू भारत के छठें गेंदबाज बनने के करीब भी नहीं हैं। रायुडू पर संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन का आरोप भी लगा है।
टीम इंडिया को जाधव के लिए अंतिम एकादश में जगह बनाना होगी। जाधव को लाने के लिए दिनेश कार्तिक को बाहर का रास्ता दिखाना पड़ सकता है। कार्तिक ने पिछले वन-डे में बेहतर प्रदर्शन भी नहीं किया था।
हालांकि कोहली के पास विकल्प भी नहीं है क्योंकि उनके पास पांचवां गेंदबाज मौजूद नहीं जो कोटे के 10 ओवर पूरे कर सके। जाधव और शंकर के आने से टीम इंडिया को जरूर फायदा मिलेगा। चहल भी कुलदीप के साथ मिलकर भारतीय टीम को जीत की पटरी पर लौटा सकते हैं।