जीवनशैली

टूथपेस्ट और नमक का करें इस्तेमाल, पहली बार में ही चेहरे से ब्लैकहेड्स हो जायेंगे साफ

खराब लाइफस्टाइल और बढ़ते Pollution की वजह से चेहरे और बालों पर सबसे ज्यादा असर होता है। चेहरे पर गंदगी जमने सेकई सारी परेशानी जैसे Pimples, Acne, Blackheads की परेशानी सबसे ज्यादा होती है। खासकर जिन लोगों की स्किन Oily होती है उन्हें तो ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

Oily Skin वालो के चेहरे पर Blackheads की परेशानी सबसे ज्यादा देखने को मिलती है। सबसे ज्यादा Blackheads नाक पर होते हैं। चेहरे पर पड़े काले दाग से चेहरे की खूबसूरती खत्म हो जाती है। blackheads से आपकी खूबसूरती खत्म तो होती ही है साथ ही ये दूसरो के दिखने पर भी खराब लगती है। इससे छुटकारा पाने के लिए लड़कियां ना जानें क्या-क्या करती हैं।

कई लोग parlour के कई चक्कर काटते हैं, तो कोई महंगे-महंगे Products खरीदता है। कई महिलाएं इसने छुटकारा पाने के लिए और खोई खूबसूरती को वापस पाने के लिए Nose Strip का इस्तेमाल करती हैं। ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर Blackheads की समस्या को हफ्ते भर में दूर किया जा सकता है। आइए जानिए ऐसे ही कुछ आसान नुस्खोंके बारे में।

Blackheads से छुटकारा पाने के लिए सबसे ज्यादा कारगर है घर में मौजूद Toothpaste और नमक। Toothpaste को वैसे भी पिंप्लस खत्म करने के लिए असरदार माना जाता है। इसलिए Blackheads टूथपेस्ट और नमक का इस्तेमाल आपके लिए फायदेमंद होगा।

इसके लिए पहले एक चम्मच टूथपेस्ट में एक चुटकी नमक मिलाएं, अब इसे उस जगह पर लगाएं जहां पर Blackheads है। इस पेस्ट को लगाने से पहले अपने चेहरे को अच्छे से साफ कर लें, और गर्म पानी से भाप लें। अब इस पेस्ट को थोड़ी देर तक लगा कर रखें। फिर इसे Circulation motion पर घुमाएं। इसके बाद इसे Ice की मदद से साफ करें। अब तौलिए से बिल्कुल हल्के से रगड़ें, अब Moisturizer लगा लें। हफ्ते में एक बार करने पर ही आपको इसका असर खुद दिखाई देगा।

Related Articles

Back to top button