अन्तर्राष्ट्रीय

ट्रंप से नहीं बनी तो व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी ने दिया इस्तीफा

कम्यूनिकेशन डायरेक्टर की नियुक्ति के मुद्दे पर व्हॉइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया। खास बात ये थी कि प्रेस सेक्रेटरी के तौर पर काम कर रहे सीन स्पाइसर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की ओर से नियुक्त किए गए कम्यूनिकेशन डायरेक्टर की नियुक्ति के विरोध में थे। माना जा रहा है कि डोनल्ड ट्रंप ने सीन की राहों में कांटे बोने के लिए ही कम्युनिकेशन डायरेक्टर के तौर पर अपने नजदीकी एंथनी स्कैरमक्की की नियुक्ति की थी, ताकि वो सीन स्पाइसर की हर बात में टांग अड़ा सके।

ये भी पढ़ें: पूरी रात दसवीं की छात्रा का होता रहा रेप, सहेली ने किया था दोस्त के हवाले

ट्रंप से नहीं बनी तो व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी ने दिया इस्तीफा

डोनल्ड ट्रंप भी कई बार मीडिया के साथ बहसों में उलझ चुके हैं। ऐसे में उन्हें अपनी छवि की चिंता सताने लगी, जिसके लिए सीन को चुप कराना अनिवार्य हो गया था। ऐसे में उन्होंने अपने करीबी एंथनी को कम्यूनिकेशन डायरेक्टर के पद पर नियुक्त कर दिया। एंथनी की नियुक्ति ऐसे समय पर हुई, जब सीन को अपने ही जूनियर अधिकारियों से चुनौती मिल रही थी। इन हालातों को देखते हुए सीन स्पाइसर ने इस्तीफा देने में ही भलाई समझी। 

ये भी पढ़ें: सनी लियोन ने अपनी ये इच्छा भी पति संग की पूरी

सीन स्पाइसर ने व्हॉइट हाउस में कदम रखते ही विवादों का दामन थाम लिया था। उन्होंने 20 जनवरी की अपनी पहली मीडिया ब्रीफिंग में ही डोनल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद के तौर पर शपथ लेने के दौरान मीडिया द्वारा कम भाव दिए जाने की शिकायत कर दी। इसके बाद रिपोर्टरों के साथ हर रोज उनकी बहस होने लगी। सीन स्पाइसर भारत को आजादी की बधाई दो माह पहले जून में ही दे चुके हैं। इस पर भी उनकी काफी आलोचना हुई थी। इस दौरान सीन स्पाइसर को अपने जूनियर सैंडर्स से लगातार चुनौती मिलती रही। खास बात ये है कि डोनल्ड ट्रंप ने सैंडर्स को ही अपना प्रेस सेक्रेटरी नियुक्त कर दिया, और उन्होंने ही सीन स्पाइसर के पद से विदाई की खबर दी। 

 

Related Articles

Back to top button