डोनाल्ड ट्रंप की योग्यता पर सवाल उठाने वाले को व्हाइट हाऊस से मिला….
वाशिंगटन: व्हाइट हाउस ने रिपब्लिकन पार्टी के शीर्ष सीनेटर द्वारा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योग्यता पर सवाल उठाने वाले बयान को अपमानजनक करार दिया है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने अपने संवाददाता सम्मलेन में संवाददाताओं से कहा, “मेरा मानना है कि बयान में किया गया दावा हास्यास्पद और अपमानजनक था जिसका इस मंच से जवाब देना उचित नहीं होगा.” सारा बॉब कॉर्कर द्वारा हाल ही में ट्रंप पर दिए गए बयान के संबंध में पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहीं थीं.
IND VS SL: श्रीलंका के अकीला धनंजय ने जीता सबका दिल…
अभी-अभी: आईसीसी वनडे रैकिंग से पता चला भारत तीसरे स्थान पर, तो जानें कौन सी टीम है सबसे ऊपर
ट्रंप की योग्यता पर उठा था सवाल
कॉर्कर ने 18 अगस्त को टेनिसी में संवाददाताओं से कहा था, “राष्ट्रपति अब तक वह दृढ़ता या उन योग्यताओं को नहीं दिखा सके हैं जो उन्हें सफल होने के लिए दिखानी चाहिए .” राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उस समय कामकाजी छुट्टी पर चल रहे थे. राष्ट्रपति के छुट्टी से लौटने के बाद व्हाइट हाउस का यह पहला संवाददाता सम्मेलन था. कॉर्कर ने कहा था कि वह इस बारे में भी पूरी तरह आश्वस्त नहीं है कि ट्रंप इस देश की भावनाओं को समझते हैं या नहीं.