तमिल फिल्म के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे अजय देवगन, अगले साल होगी रिलीज

तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कैथी’ (Kaithi) के हिंदी रीमेक में बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन मुख्य किरदार निभाएंगे। ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। इस फिल्म का आधिकारिक एलान अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके किया। अजय देवगन ने ट्वीट में लिखा-‘हां, मैं तमिल फिल्म कैथी का हिंदी रीमेक कर रहा हूं। यह फिल्म 12 फरवरी, 2021 को रिलीज होगी।’ इस फिल्म को अजय देवगन की कंपनी एडीएफ और रिलायंस एंटरटेनमेंट एंड ड्रीम वॉरियर पिक्चर्स मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक हिंदी रीमेक का निर्देशन ‘कैथी’ को बनाने वाले मशहूर तमिल फिल्मकार लोकेश कनगराज ही करेंगे। यह उनकी पहली हिंदी फिल्म होगी। ‘कैथी’ पिछले साल दीवाली पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। इसके साथ ही फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से भी काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। कैथी के निर्देशन और स्क्रीनप्ले को काफी सराहा गया था। मेकर्स को उम्मीद है कि हिंदी रिमेक भी छाप छोड़ने में कामयाब रहेगा।