राज्य
तालाब में तैरता खिलौना बना तीन बच्चों की मौत का कारण
थोड़ी सी लापरवाही से आपकी जान पर बन सकती है। ऐसा ही कुछ हुआ तीन मासूम भाई-बहिन के साथ। घटना राजस्थान के नागौर जिले के रामसर गांव की है। बृहस्पतिवार को यहां के तीन मासूम की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है। दरअसल रामसर निवासी आनंद के दो बेटे रामकिशोर व सुरेन्द्र व उसकी बेटी खुशी घर के पास ही बने तालाब के नजदीक खेल रहे थे।
तभी उनकी नजर तालाब में पड़े एक खिलौने पर पड़ी। उसे निकालने के प्रयास में तीनों डूब गए।
ये भी पढ़ें: बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट आज, JDU बोली- नीतीश के पक्ष में हो सकती क्रॉस वोटिंग
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण तालाब के पास पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद तीनों बच्चों को निकाला गया। लेकिन पानी में डूबने के कारण उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। तीनों के शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया है। जानकारी के अनुसार तीनों बच्चों की औसत उम्र दस वर्ष है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।