राज्यराष्ट्रीय

तिहाड़ से कैदियों के भागने के मामले पर जंग और दिल्ली सरकार फिर आमने-सामने

jung-kejariनई दिल्ली : देश के सबसे सुरक्षित और अत्याधुनिक तिहाड़ जेल से दो कैदियों के भागने के मामले पर दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग और दिल्ली सरकार के बीच नए सिरे से टकराव की स्थिति शुरू हो गई है। श्री जंग और दिल्ली सरकार दोनों ने 27 जून को तिहाड़ जेल से दो कैदियों के फरार होने के मामले की अलग-अलग जांच के आदेश दिए है। गौरतलब है कि 27 जून को तिहाड़ जेल से धोखाधड़ी के मामले में बंद दो कैदी सैजान (19) और जावेद (18) भाग निकले थे। सैजान को फिर पकड़ लिया गया है जबकि जावेद अभी फरार है। जंग ने दो कैदियों के भागने की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश देते हुए दक्षिण-पश्चिम जिले के मजिस्ट्रेट अंकुर गर्ग को एक सप्ताह के भीतर इसकी रिपोर्ट देने को कहा है जबकि दिल्ली सरकार ने पश्चिम जिला के मजिस्ट्रेट को इस मामले की जांच करने को कहा है। उपराज्यपाल नजीब जंग और दिल्ली सरकार के बीच इससे नए टकराव के रास्ते बनते नजर आ रहे है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने भी तिहाड़ जेल से दो कैदियों के भागने पर जेल अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। ये कैदी शनिवार देर शाम तिहाड़ जेल से भागे थे। गृह मंत्रालय ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए तिहाड़ जेल के अधिकारियों से यह बताने को कहा है कि चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद कैदी कैसे भागे। अधिकारियों से इस मामले की रिपोर्ट जल्द से जल्द देने को कहा गया है।

Related Articles

Back to top button