तेजस्वी यादव ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधा
दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ पटना. बिहार उपमुख्यमंत्री और पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है. बिहार में राष्ट्रीय राजमार्ग यानि एनएच और गांधी पुल की खराब हालात के लिए तेजस्वी ने केन्द्र सरकार को दोषी माना है.
पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी ने कहा कि हमने मंत्री का पद संभालते ही केन्द्रीय मंत्री गडकरी से मुलाकात की और सारी समस्याओं से अवगत करावा दिया. काफी दिन गुजरने पर उन समस्यायों पर कोई पहल केन्द्र की ओर से नहीं की जा रही है, लिहाजा एक बार वो फिर केन्द्र को रिमांइडर भेजेंगे.
तेजस्वी यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार को ही फैसला लेना है कि क्या करना है? इसके साथ ही इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने सीएम नीतीश के जनता दरबार पर कहा कि जनता की समस्याएं सुनी जाएंगी और उनका निदान भी किया जायेगा. इसके लिए सरकार ने अलग से कानून भी बनाया है.