राजनीतिराष्ट्रीय

तोगड़िया ने VHP की तर्ज पर बनाया अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के पूर्व नेता प्रवीण तोगड़िया ने नए संगठन ‘अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद’ का गठन किया है. तोगड़िया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली से नाराज होकर यह कदम उठाया है. तोगड़िया ने मोदी सरकार की तीखी आलोचना करते हुए उस पर अपने वादों से पीछे हटने और जनता की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरने का आरोप लगाया है.

राजनीतिक पार्टी के गठन के कयासों के बीच तोगड़िया ने रविवार को कहा, ‘अगर हमारी मांग पूरी नहीं की जाती है तो अक्टूबर तक हम वैकल्पिक चुनावी व्यवस्था तैयारे करेंगे. हम 20 करोड़ हिन्दू वोट बैंक तैयार करेंगे.’ विहिप के पूर्व नेता ने कहा, ‘जो हमारी मांग पूरी करेगा, यह वोट बैंक उसी का समर्थन करेगा चाहे वह बीजेपी हो या कांग्रेस.’

पीएम मोदी से खफा तोगड़िया

इससे पहले तोगड़िया ने मोदी सरकार के प्रदर्शन को माइनस 25 प्रतिशत की रेटिंग दी थी और कहा कि पीएम की विदेश नीति बेहद दयनीय है. तोगड़िया ने कहा कि बड़े सपने बेचना ही काफी नहीं है.0 उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण काम की सत्यता पर आधारित था, जो अभी वास्तव में दिखाई देना बाकी है.

पूर्व विहिप नेता ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बीजेपी से जुड़े बड़ी संख्या में लोग चकित और परेशान हैं कि मोदी सरकार सैद्धांतिक, सामाजिक-राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर कुछ करती नहीं दिखाई दी और कई मौकों पर यू-टर्न ले गई.

उन्होंने सरकार से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए संसद में कानून पारित कराने, गोवध पर प्रतिबंध लगाने और जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाली धारा 370 को हटाने के साथ देश में यूनिफार्म सिविल कोड लागू कराने की मांग की.

तोगड़िया ने 14 अप्रैल को तब विहिप का साथ छोड़ दिया था, जब संगठन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए गुड़गांव में हुए चुनाव में उनके समर्थित उम्मीदवार राघव रेड्डी को हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल वीएस कोकजे ने हरा दिया था.

Related Articles

Back to top button