
तिरुवनंतपुरम (एजेंसी)। त्रावणकोर साम्राज्य के महाराजा उथाराडोम थिरूनल मारथांडा वर्मा (91) नहीं रहे। चिकित्सकों ने बताया कि उन्होंने सोमवार तड़के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। उथाराडोम त्रावणकोर साम्राज्य के अंतिम शासक महाराजा चित्रा थिरूनल राम वर्मा के छोटे भाई थे। हालांकि कोई प्रशासनिक अधिकार न होने के बावजूद वह देश के सबसे संपन्न मंदिर पद्मनाभस्वामी मंदिर के सबसे प्रतिष्ठित संरक्षक पद पर आसीन थे। उनके घर में एक बेटा और बेटी है। राज्य सरकार ने उनके निधन पर सम्मान स्वरूप एक दिनी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। वहीं सरकारी काम से दिल्ली गए हुए मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने अपनी यात्रा बीच में ही छोड़ दी है। वह यहां महल में दोपहर को होने वाले अंतिम संस्कार में मौजूद रहेंगे। उथाराडोम का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।