![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/10/dadri-mos-1_100315023055-1443903503.jpg)
उत्तर प्रदेशफीचर्ड
‘दादरी के तीन गुनहगारों की हुई पहचान, जल्द होगा नामों का खुलास’
यूपी के दादरी में बिसाहड़ा गांव में हुई हिंसा को समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने कहा कि दादरी में जो कुछ भी घटा है वह एक साजिश के तहत हुआ है।
![dadri-mos-1_100315023055-1443903503](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/10/dadri-mos-1_100315023055-1443903503.jpg)
उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक ताकतें पढ़े-लिखे युवाओं को गुमराह कर रही हैं। दादरी के साजिशकर्ता वैसे ही हैं, जो मुजफ्फरनगर के लिए जिम्मेदार हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि यह सब कुछ प्रदेश सरकार की छवि खराब करने के मकसद से किया जा रहा है, लेकिन वह साजिशकर्ताओं के मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
उन्होंने कहा कि जब वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे तो उन्हें कहेंगे कि आपका नारा है ‘सबका साथ, सबका विकास‘ तो इस ओर भी ध्यान दीजिए।