अपराधब्रेकिंग

दादी-पोते को बंधक बनाकर दो करोड़ के आभूषण व लाखों की लूट करने वाले गिरफ्तार

गुरुग्राम : मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में कारोबारी के घर पर बुजुर्ग व नवजात को बंधक बनाकर लूट करने वाला नौकर साथियों सहित पुलिस ने दबोच लिया है। अपराध शाखा सेक्टर-40 ने उसे उत्तर प्रदेश के गोंडा जिला से गिरफ्तार किया है। एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान के अनुसार प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ है कि वे इस तरह से हरियाणा के अलावा यूपी और पंजाब में भी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। गौरतलब है कि छह मार्च 2020 को गुरुग्राम के सेक्टर-45 स्थित मकान नंबर-1008 में कारोबारी प्रदीप गुप्ता के घर पर रखे गए नौकर जगदीश उर्फ राजू ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। राजू ने कारोबारी की पत्नी स्नेहा गुप्ता व उसके छह साल के पोते को बंधक बनाया था। उसके बाद घर में रखे 2 करोड़ कीमत के आभूषण और करीब 5 लाख नकदी लूटकर फरार हो गए थे। सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों का चेहरा कैद होने के बाद पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर-40 की टीम उनके पीछे लगी हुई थी।

गुरुवार की रात को सूचना के आधार पर निरीक्षक अजय धाकड़ व उनकी टीम ने यूपी गोंडा जिले के बिरवाखास गांव में छापा मारकर तीन बदमाशों को दबोच लिया। इसमें गिरोह का सरगना यूपी गोंडा के गांव बजार डिहा निवासी जवाहर उर्फ बछऊ (30), गोंडा के भसाहा गांव निवासी संतोष उर्फ जितेंद्र (22), गोंडा के गांव करोली निवासी रामचेला उर्फ विक्रम (19) के रूप में हुई। पुलिस ने इन बदमाशों को पनाह देने वाले रामकृपाल (55) को भी गिरफ्तार कर लिया। इस वारदात को अंजाम देने वाल नौकर राजू अभी भी फरार हो गया। बदमाशों ने रिमांड पर लेने के दौरान पूछताछ में पंजाब के जालंधर व यूपी में भी ऐसी वारदात कबूली है। आरोपियों को 8 दिन की रिमांड पर लिया गया है। इनसे लूटे गए आभूषण व नकदी बरामद करने की कोशिश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button