ब्रेकिंगराजनीति

एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान से ज्यादा विपक्ष परेशान : उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य

लखनऊ : भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान में किए गए एयर स्ट्राइक में मारे गए आंतकियों की संख्या को लेकर विपक्ष के द्वारा उठाए गए सवालों पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज कहा कि हमारी सेना के सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान जितना परेशान नहीं है, उससे कहीं ज्यादा विपक्ष अनाप-शनाप बातें बोल रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष सेना का ही विरोध नहीं बल्कि संपूर्ण राष्ट्र का विरोध कर रहा है। केशव मंगलवार को लोक भवन में प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना के लोकार्पण अवसर पर संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर राज्यपाल राम नाईक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केशव ने असंगठित कामगारों के लिए शुरू प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना की सराहना करते हुए कहा कि इस योजना से देश के 25 करोड लोग लाभान्वित होंगे। लेकिन विपक्ष इस योजना की भी जल्द ही आलोचना करना शुरू करेगा। उन्होंने सर्जिकल एयर स्ट्राइक में आंतिकयों की मौत की संख्या को लेकर दिए जा रहे बयानों पर कहा कि हमारी वायु सेना की सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान भी उतना बिलबिलाया नहीं है जितना विपक्ष अनाप-शनाप बोल रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष सेना का ही विरोध नहीं बल्कि संपूर्ण राष्ट्र का विरोध कर रहा है। यह देश का अपमान है और सेना का अपमान है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के इस रवैया को अब देश बर्दाश्त नहीं करेगा। इस मौके पर राज्यपाल राम नाईक ने प्रदेश के 10 कामगारों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का पंजीकरण कार्ड सौंपा और कहा कि केंद्र सरकार की योजना भविष्य की सुरक्षा की गारंटी देती है।

Related Articles

Back to top button