दिल्ली
दिल्ली एयरपोर्ट पर टकराने से बचे दो विमान, 122 …
दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर एक बार फिर से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल एयर इंडिया और इंडिगो की फ्लाइटें आमने-सामने आ गईं थीं लेकिन कोई भी हादसा नहीं हुआ।
बता दें कि यह घटना शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे की है। उस वक्त दिल्ली से गोवा जा रही एयर इंडिया-156 टेक ऑफ करने वाली थी, वहीं इंडिगो 6E-398 रांची से दिल्ली लैंड कर रही थी।
बुरीखबर : PM मोदी के ख़ास सिपाही की होने वाली है हत्या…
हालांकि समय रहते ही एयर इंडिया की फ्लाइट को पीछे जाने के लिए कहा गया जिससे दोनों विमानों की टक्कर होने से बच गई। एयर इंडिया की फ्लाइट में 122 यात्री सवार थे अगर टक्कर होती तो इन सबकी जान खतरे में पड़ सकती थी।
IPL-10: मुंबई के खिलाफ धोनी ने की ये चौंकाने वाली गलती
इस घटना के चलते एयर इंडिया का विमान लगभग दो घंटे देरी से गोवा के लिए रवाना हुआ। अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि यह घटना किस वजह से हुई है। इस बात की जांच की जा रही है कि यह घटना तकनीकी कमी से हुई है या मानवीय कमी इसकी वजह है।