दिल्लीफीचर्डराज्यव्यापार

1 अगस्त से ग्रेटर नोएडा में नए सर्किल रेट से होगा संपत्तियों का सौदा

नई दिल्ली। यदि आप दिल्ली के समीप स्थित नोएडा व ग्रेटर नोएडा में मकान खरीदने या फ्लैट की बुकिंग करवाने की चाहत रख रहे हैं तो ज़रा यहाॅं पर नज़रें दौड़ा लीजिए। दरअसल 1 अगस्त से यहाॅं नए सर्किल रेट लागू होंगे। मिली जानकारी के अनुसार अगस्त वर्ष 2017 की पहली तारीख को परिवर्तित सर्किल रेट लागू होंगे ऐसे में अट्टा गांव में जमीन खरीदना सबसे महंगा होगा। यहाॅं पर सब माॅल से अट्टा अंडरपास तक आवासीय संपत्ती करीब 1 लाख 75 हजार रूपए स्क्वेयर मीटर के अनुसार उपलब्ध हो सकेगी।

ये भी पढ़ें: हॉस्टल के बाथरूम में छात्रा के साथ हुआ कुछ ऐसा कि शहरभर में मचा हड़कंप

1 अगस्त से ग्रेटर नोएडा में नए सर्किल रेट से होगा संपत्तियों का सौदाजबकि गांव में रेसिडेंशियल रेड 30 हजार रूपए स्क्वेयर मीटर रहने का अनुमान है। हालांकि जानकारी यह मिली है कि सर्किल रेट में कोई इजाफा नीं हुआ है ऐसा नोटबंदी और आयकर के कड़े नियमों के कारण संपत्तियों की खरीदी व विक्रय में कुछ कमी आ जाने के चलते किया गया है।

ये भी पढ़ें: शिव पूजा में अच्छा होता है शमी के पत्तो का प्रयोग

माना जा रहा है कि जेवर में विमानतल निर्माण की घोषणा किए जाने के बाद इस क्षेत्र में प्राॅपर्टी की खरीद को लेकर सक्रियता बढ़ गई। साथ ही आशंका जताई गई कि इस क्षेत्र में प्राॅपर्टी के दाम बढ़ जाऐंगे ऐसे में सरकार ने सर्किल रेट न बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। हालांकि यह माना जा रहा है कि दिल्ली में करीब 100 प्रतिशत तक सर्किल रेट बढ़ सकते हैं ऐसे में संपत्ती की खरीद महंगी हो सकती है। 

Related Articles

Back to top button