दिल्ली

दिल्ली के भैरों मार्ग में सड़क धंसी, भारी ट्रैफिक जाम

एजेन्सी/ road-cave-in-near-ito_650x400_51458626005नई दिल्ली: दिल्ली के भैरों मार्ग में सड़क धंसने के कारण आज राजधानी के लोगों को भारी ट्रैफ़िक जाम का सामना करना पड़ रहा है। सड़क धंसने की वजह वहां नीचे से गुजरने वाला पानी का पाइप बताया जा रहा है।

ख़बर के मुताबिक, यहां कई दिनों से पानी लीक हो रहा था। कल यहां छोटा गड्ढा था जिसे भरकर कर्मचारी चले गए थे लेकिन रात में अचानक ही सड़का बड़ा हिस्सा धंस गया। सड़क धंसने की वजह ITO, सराय काले खां, मथुरा रोड पर ट्रैफ़िक जाम है। ट्रैफिक पुलिस ने इन रास्तों से बचने की सलाह दी है।

Related Articles

Back to top button