दिल्ली में योग दिवस पर आतंकी हमले की आशंका, अलर्ट जारी
नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही पुलिस ने देश के सभी राज्यों को भी सुरक्षा मुस्तैद करने की बात कही है। खबरों के मुताबिक, पुलिस को इंटेलिजेंस विभाग द्वारा राज्य में योग दिवस पर आतंकी हमले की साजिश की जानकारी मिली है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इंटेलिजेंस विभाग ने दिल्ली में भीड़-भाड़ वाले इलाकों में आतंकवादी हमला होने की आशंका जताई है। दिल्ली के अलावा हरियाणा, दिल्ली, यूपी, गुजरात में भी आतंकी हमले की अाशंका जताई गई है। लखनऊ में योग दिवस पर आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रोग्राम भी खतरे की जद में है।
‘सुरक्षा एजेंसियों को मुस्दैत रहने की सलाह’
अफसर ने कहा, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने देशभर की सभी सुरक्षा एजेंसियों को मुस्दैत रहने की सलाह दी है। बस टर्मिनल, रेलवे स्टेशनों, फाइव स्टार होटलों, मॉल्स, मार्केट्स और सभी धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाने को कहा गया है। साथ ही दूतावासों, एयरपोर्ट्स, मेट्रो स्टेशनों स्टेडियम और पर्यटन स्थलों पर भी सुरक्षा कड़ी करने की बात कही गई है। अलर्ट में बताया गया है कि आतंकी ‘लोन वुल्फ’ अटैक भी कर सकते हैं, जिसका मतलब ऐसा घातक हमला जिसे बिना टीम के अंजाम दिया जाता है। इस हमले के मॉड्यूल में अकेला आतंकी ही ऐसे हमले को अंजाम दे सकता है, जिसमें वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी जद में ले सके। आतंकी दस्ते में आत्मघाती महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल हैं जिनका लक्ष्य कश्मीर में सुरक्षा बलों की सख्त कार्रवाई का बदला लेना है।