
‘पशमीना धागो के संग’ गाने में कैटरीना कैफ और आदित्य का रोमांस दिखाया गया है। इसमें आदित्य रोमांस के साथ-साथ कैट की पेंटिग बनाते हैं। इस गाने का एक-एक फ्रेम बेहद रोमांटिक और खूबसूरत है। यह गाना बहुत ही खूबसूरती से फिल्माया गया है। इस गाने को अमित त्रिवेदी ने गाया है।
गौरतलब है कि फिल्म फितूर एक प्रेम त्रिकोण पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, और कटरीना कैफ के साथ तब्बू और अदिति राव हैदरी भी अहम किरदारों में है। फिल्म 12 फरवरी 2016 को रिलीज होगी।