देहरादून: कैन हैल्प वर्ल्ड वाईड वैलफेयर एण्ड एजुकेशन सोसायटी ने राजधानी दून में तीज महोत्सव 2017 का आयोजन किया जिसमें अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। आज सांय यमुना कालोनी में कैन हैल्प वर्ल्ड वाईड वैलपफेयर एण्ड एजुकेशन सोसायटी के द्वारा तीज महोत्सव 2017 का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता एवं यमुना कालोनी की पार्षद नेहा गुप्ता ने भाग लिया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए नेहा गुप्ता ने कहा कि वह एजुकेशन सोसायटी को तीज महोत्सव का आयोजन करने के लिये बधाई देती हैं। ‘
ऐसे कार्यक्रमों से जहां अपनी संस्कृति का प्रचार प्रसार होता हैं वहीं युवा पीढ़ी भी अपने तीज त्यौहार के विषय में जान जाती हैं। इस अवसर पर सचिन गुप्ता एवं नेहा गुप्ता ने तीज महोत्सव में प्रतिभागी विजेताओं को स्मृति चिन्ह भेंट किये व तीज क्वीन विजेता श्रीमती दीपिका थापा को क्राउन पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष विकास बेनवाल, श्रीमती कृति, गीता बेनवाल, विनोद कुमार ओछा, अजय कुमार, राजकुमार तिवारी, कविता, आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।