हाल ही में कपिल शर्मा ने एक इंटरव्यू में अपनी लव स्टोरी का खुलासा किया था। कपिल ने बताया कि जब गिन्नी के घर शादी का प्रपोजल गया था तो उनके पापा ने रिजेक्ट कर दिया था । कपिल ने बताया- ‘मैंने एचएमवी कॉलेज जालंधर से पढ़ाई की है। मैं स्कॉलरशिप होल्डर था और थिएटर का नेशनल विनर था।’ ‘2005 में जब मैं आईपीजे कॉलेज में पढ़ता था तो पॉकेट मनी के लिए प्ले डायरेक्ट करता था। मैं स्टूडेंट्स का ऑडिशन लेने गिन्नी के कॉलेज गया। गिन्नी भी ऑडिशन देने आई थी और यहीं हमारी पहली मुलाकात हुई थी। उस वक्त गिन्नी 19 साल की और मैं 24 साल का था। लड़कियों के ऑडिशन में मैं गिन्नी से काफी इंप्रेस हुआ।’