धमकियों के बीच नवंबर तक ईरान से तेल आयात बंद कर सकता है भारत,अमेरिका के दबाव के कारन
नई दिल्ली- भारत नवंबर तक ईरान से तेल आयात पूरी तरह शयद बंद कर सकता है। माना जा रहा है कि अमेरिका की ओर से प्रतिबंध की धमकियों के बीच भारतीय कंपनियां नवंबर तक ईरान से तेल की आपूर्ति खत्म कर सकती हैं। अभी तक किसी भी कंपनी ने ईरान को नवंबर के लिए तेल का ऑर्डर तक नहीं दिया है। ऐसे में जापान और कोरिया के बाद ईरान पर एक और तेल का बड़ा खरीदार खोने का खतरा पैदा हो गया है। चीन के बाद भारत ईरान के तेल का सबसे बड़ा खरीदार है। तेल खरीदार दो बड़ी कंपनी- इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन दोनों ने अभी तक नवंबर के लिए ईरानी कार्गो कंपनियों को तेल का आॅर्डर नहीं दिया है। नायरा एनर्जी ने भी अब तक ईरान से तेल खरीदने की कोई योजना नहीं बनाई है।मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड के अधिकारी के मुताबिक, उन्होंने अभी तक आयात की कोई योजना नहीं बनाई, लेकिन बाद में ऑर्डर दिया जा सकता है। माना यह भी जा रहा है कि तेल आयात पर कंपनियों का आखिरी फैसला अक्टूबर के शुरुआती हफ्ते तक आ जाएगा। ईरान के लगातार घटते तेल आयातक देशों की वजह से ब्रेंट क्रूड की कीमत चार साल में सबसे ऊपर पहुंच गई हैं। बुधवार को यह 80 डॉलर/बैरल के पार रहा। मंगलवार को कच्चे तेल के दाम 82.55 डॉलर/बैरल तक पहुंच गए। यह एक साल के अंदर तेल के दाम में 23% की बढ़ोतरी है। बढ़ोतरी बराबर होती जा रही है |