दस्तक टाइम्स एजेंसी/नई दिल्ली।-बीसीसीआई ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि आईसीसी विश्व टी-20 टूर्नामेंट का बहुप्रतीक्षित भारत-पाक मुकाबला धर्मशाला के खूबसूरत मैदान पर ही खेला जाएगा। बीसीसीआई ने कहा कि हिमाचल सरकार मैच के लिए सुरक्षा उपलब्ध कराने को तैयार हो गई है।
इससे पहले पाकिस्तान से आए दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मैच के लिए सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया। पाकिस्तान के संघीय जांच एजेंसी (फिया) के निदेशक उस्मान अनवर की अगुआई वाली सुरक्षा टीम में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी आजम खान भी शामिल हैं।
पाकिस्तान को विश्व टी-20 में अपने अभियान की शुरूआत 16 मार्च को क्वालीफायर के खिलाफ करनी है, जबकि 19 मार्च को उसका सामना भारत से होगा। इस मैच पर उस समय अनिश्चितता के बादल छा गए थे,जब हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा था कि पठानकोट आतंकी हमले के बाद लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए मैच स्थानांतरित कर दिया जाना चाहिए।