नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ईद के मौके पर आज देशवासियों को बधाई दी। मोदी ने अपने बधाई संदेश में कहा ‘ईद-उल-फितर के मुबारक मौके पर बधाई। रमज़ान के पवित्र महीने के बाद आने वाला यह त्योहार समाज में भाईचारे का प्रतीक है। यह त्योहार हमारे देश में एकता और शांति को बढावा दे।’ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देशवासियों को ईद-उल फितर की मुबारकबाद दी और लोगों से कहा कि वे अपने मतभेद भुला दें। राष्ट्रपति ने कहा, ईद-उल फितर के इस खुशी के मौके पर मैं सभी नागरिकों, खासकर मुस्लिम भाइयों-बहनों, को मुबारकबाद और शुभकामनाएं देता हूं । उन्होंने कहा, यह पावन दिन हम सब में करूणा की भावना का संचार करे। इस दिन हम अपने मतभेद भुलाएं। सदभाव, एकजुटता और भाईचारे में ईद-उल फितर हर आस्था के लोगों को एकजुट करे और हमारे महान देश की मिश्रित संस्कति के प्रति हमारे गौरव को और मजबूत करे।