ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में धोनी ने 96 गेंदों पर 53.12 के स्ट्राइक रेट से 51 रन की धीमी गति की पारी खेली। इस पारी में धोनी ने सिर्फ तीन चौके लगाए और एक छक्का जड़ा। इस लेकर सोशल मीडिया पर पूर्व कप्तान को बहुत मजाक उड़ाया जा रहा है।
कुछ फैंस ने तो यहां तक कह दिया कि 2014 में धोनी को टेस्ट नहीं वनडे से संन्यास लेना चाहिए था। धोनी के स्लो इनिंग पर और भी कई लोगों ने तरह-तरह के तंज कसे।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर मे पांच विकेट खोकर 288 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 254 रन बना सकी। टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा के शतक पर पानी फिरा।
इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा वन-डे 15 जनवरी को एडिलेड में खेला जाएगा। टीम इंडिया अगर अगला मैच गंवाती है तो ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना लेगी।