लखनऊस्पोर्ट्स

स्मार्ट गर्ल अंतरराष्ट्रीय रेटिंग चेस : सानवी और वानिका को संयुक्त बढ़त

लखनऊ: सानवी और वानिका ने नवयुग रेडिएंस स्कूल, राजेंद्र नगर में खेली जा रही स्मार्ट गर्ल अंतरराष्ट्रीय रेटिंग चेस चैंपियनशिप में 5-5 अंकों के साथ संयुक्त बढ़त बना ली. आज हुए मैच में पांचवे दौर  में पहले टेबल पर चौथी वरीय सानवी अग्रवाल ने दूसरी वरीय आयुषी जैसवाल को शिकस्त दी. दूसररी टेबल पर छठी वरीय वानिका सिंघल ने तीसरी वरीय स्वाति पाल को परास्त किया. तीसरी टेबल पर सर्वोच्च वरीय हिम्मिका अमरनानी ने श्रेया तिवारी को हाराया.

चौथी टेबल पर पांचवीं वरीय अद्रिका मिश्र ने श्रेया पाण्डेय को मात दी. पांचवें टेबल पर सिमरन साधवानी ने सातवीं वरीय जस्फिका को अंक बांटने पर विवश किया. पांचवे दौर के बाद 5-5 अंकों के साथ सानवी और वानिका बढ़त बनाये हैं. हिम्मिका, आयुषी जैसवाल, ऐमन अख्तर, मिष्ठी, स्वाति पाल, रिधिमा सिंघ, अद्रिका मिश्र पर्णिका गुप्ता 4-4 अंकों के साथ खेल रहे हैं.

Related Articles

Back to top button