स्पोर्ट्स

धोनी के आलोचकों को रवि शास्त्री का करारा जवाब, ‘कुछ ईर्ष्यालु लोग धोनी का करियर खत्म करना चाहते हैं’

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद से हाल के दिनों में आलोचकों के निशाने पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को कोच रवि शास्त्री का समर्थन मिला है. शास्त्री ने धोनी को ‘टीम का आदमी’ बताते हुए कहा कि कुछ ईर्ष्यालु लोग धोनी के इंटरनेशनल करियर को खत्म होते हुए देखना चाहते हैं. शास्त्री का ये बयान न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद धोनी के बचाव में उतरे कप्तान कोहली के बयान जैसा है, जिन्होंने धोनी के आलोचकों को जवाब देते हुए कहा था कि एक मैच में फेल होने पर लोग धोनी के पीछे पड़ जाते हैं.धोनी के आलोचकों को रवि शास्त्री का करारा जवाब, 'कुछ ईर्ष्यालु लोग धोनी का करियर खत्म करना चाहते हैं'

शास्त्री ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि आसपास कई ईर्ष्यालु लोग हैं जो चाहते हैं कि धोनी के कुछ बुरे हों. कुछ ऐसे लोग हैं जो एमएस धोनी को खत्म होते हुए देखना चाहते हैं. लेकिन उनके जैसे महान खिलाड़ी अपने भविष्य का फैसला खुद करते हैं.’ न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान और उसके बाद वीवीएस लक्ष्मण, अजित अगरकर और आकाश चोपड़ा जैसे कई पूर्व क्रिकेटरों ने कहा कि अब वक्त आ गया है जब धोनी की जगह किसी युवा को टी20 में मौका दिया जाए.

शास्त्री ने कहा कि टीम मैनेजमेंट को धोनी की कीमत पता है और इस स्टार बल्लेबाज के खिलाफ की गई आलोचना से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. शास्त्री ने कहा, ‘इससे (आलोचना) मेरे ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ता है. अपने दिमाग में हमें पता है कि धोनी की टीम के अंदर क्या जगह है. वह टीम के आदमी हैं. वह एक महान कप्तान रहे हैं.’

शास्त्री ने कहा, ‘धोनी सुपरस्टार हैं. वह हमारे सबसे महान क्रिकेटरों में से एक हैं. इसलिए वह हमेशा से एक बड़ी चर्चा का विषय होने वाले हैं. वह हमेशा चर्चा का विषय होंगे क्योंकि वह एक लेजेंड हैं. जब आपका करियर इतना शानदार होता है तो आप टीवी पर चर्चा का विषय बन जाते हैं.’

Related Articles

Back to top button