भारतीय क्रिकेट टीम को मैदान के भीतर लड़ना सिखाने वाले सौरव गांगुली की गिनती सर्वकालिक महान कप्तानों में होती है। गांगुली ही वह लीडर हैं, जिन्होंने छांट-छांटकर ऐसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जिन्होंने बाद में भारतीय टीम के लिए जीत की कई इबारत लिखी।
एमएस धोनी भी उन्हीं क्रिकेटर्स में से एक हैं, जिन्हें सौरव गांगुली की खोज माना जाता है। वर्तमान में प्रशासक की भूमिका निभा रहे गांगुली ने हाल ही में धोनी से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया है।
गांगुली ने पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति के साथ हुई 12 साल पहले एक मजेदार बातचीत साझा की। बात 2006 की है, जब भारतीय टीम पाकिस्तानी दौरे पर थी। पूरी श्रृंखला में युवा धोनी ने अपनी विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी से सभी को खासा प्रभावित किया था।
परवेज मुशर्रफ का क्रिकेट प्रेम वैसे भी किसी से छिपा नहीं। ऐसे में मुशर्रफ धोनी का जिक्र करते हुए भारतीय कप्तान सौरव गांगुली से पूछ ही बैठे कि, ‘इसे कहां से लाएं हो?’ हाजिरजवाब गांगुली ने भी बिना देर लगाते तपाक से कहा, ‘वाघा बॉर्डर के पास घूम रहा था, अंदर खींच लिया।’
साथ-साथ गांगुली ने धोनी को चैंपियन भी बताया। माही को टीम से बाहर किए जाने पर दादा ने कहा, ‘टी20 विश्वकप जीतने के बाद पिछले 12-13 साल उनके लिए शानदार रहे हैं। बस उन्हें अच्छा प्रदर्शन करना है। ‘जीवन में ऐसा होना चाहिए। आप जो भी काम करते हैं, जहां भी हो, जिस भी उम्र में हो, आपके पास जितना भी अनुभव है, आपको शीर्ष स्तर पर प्रदर्शन करना होगा अन्यथा कोई और आपकी जगह लेगा।’
2019 विश्वकप के भारतीय टीम लाइनअप के बारे में पूछे जाने पर सौरव गांगुली ने कहा, ‘मैं एक चयनकर्ता नहीं हूं। लेकिन मुझे उम्मीद है कि मौजूदा टीम के 85-90 प्रतिशत खिलाड़ी विश्व कप में खेलेंगे।’