नदियों के लाल निशान से नीचे आते ही नेपाल की बारिश ने फिर बढ़ाई चिंता
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर की नदियां बुधवार को लाल निशान से नीचे आयीं तो नेपाल की बारिश ने एक बार फिर बाढ़ पीड़ितों की चिंता बढ़ा दी। नेपाल में रविवार से हो रही बारिश का असर गुरुवार को जिले के गंडक व बागमती में दिखने लगेगा। नेपाल में आने वाले पानी से दोनों नदियों का जलस्तर फिर बढ़ने की आशंका है। इससे विस्थापितों की परेशानी फिर बढ़ सकती है। हालांकि बुधवार को तीनों नदियों के जलस्तर में गिरावट दर्ज की गई। बावजूद लोगों की परेशानी बरकरार रही।
गांवों में पानी में आयी कमी के बावजूद लोग घरों को नहीं लौट पा रहे हैं। दोबारा बाढ़ आने की आशंका को लेकर पीड़ित अपने सामान सहित बांधों पर डटे हैं। वैसे बुधवार को जिले की बूढ़ी गंडक, गंडक व बागमती तीनों प्रमुख नदियों के जलस्तर में गिरावट दर्ज की गई। पर, बार-बार पानी के उतार चढ़ाव से परेशान विस्थापित अपने घर लौटने की स्थिति में फिलहाल नहीं दिख रहे हैं। बुधवार को सिकंदरपुर में बूढ़ी गंडक का जलस्तर खतरे के निशान से नौ सेमी नीचे आया। इससे शहरी क्षेत्र के पीड़तों की आस बंधी कि जल्दी ही वे अपने घरों को लौट सकेंगे। वही कटौझा में बागमती व रेवाघाट में गंडक के जलस्तर में भी गिरावट आयी लेकिन बागमती की पुरानी धारा से मीनापुर, बोचहां व गायघाट में लोगों की परेशानी बरकरार है। लोग अब भी दहशत में हैं कि यदि बागमती के जलस्तर में फिर बढ़ोत्तरी हुई तो संकट और बढ़ेगा।