नई दिल्ली : आज से नवरात्रि शुरू हो गए हैं। गुजरात में नवरात्रों के शुरू होते ही धूमधाम से गरबा नृत्य किया जाता है। महिलाएं इसके लिए पहले से ही तैयारियां करना शुरू कर देती हैं। इस बार गुजरात में कुछ खास तरीके से इस उत्सव तो मनाया जा रहा है। यहां गरबा करने के लिए पारंपरिक पोशाकों के साथ इस बार ये महिलाएं टैटू को भी काफी तवज्जो दे रही हैं।
कई युवतियों ने इन बार जम्मू-कश्मीर से हटाए गए अनुच्छेद 370, 35 ए हटाने के समर्थन में अपनी पीठ में टैटू बनवाएं है। इतना ही एक टैटू चंद्रयान-2 को लेकर भी काफी दिख रहा है। इसके साथ ही हाल में लागू किए मोटर व्हीकल ऐक्ट के समर्थन में युवतियां टैटू बनवा रही हैं।