लखनऊ। प्रदेश सरकार द्वारा जारी एक आदेश से सिंचाई विभाग के अधिकारियों की सांसें फूली हुई हैं। सिंचाई और लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने फरमान जारी कर अधिकारियों को अपने-अपने जिले के गांवों में जाकर नहरों, माइनरों और रजवाहों की साफ-सफाई का जायजा लेने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने उन्हें गांवोंं में रूक कर किसानों की समस्याएं सुनने की भी हिदायत दी गई है। शिवपाल सिंह यादव ने यह फरमान प्रदेश के सभी जिलों के अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंता के लिए जारी किया है। सिंचाई मंत्री ने नहरों की सिल्ट सफाई का काम मार्च-अप्रैल तक पूरा करने निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि इसमें लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को नहीं बख्शा जाएगा। यादव ने कहा कि आगामी फसल के लिए किसानों को किसी भी हाल में पानी की समस्या का सामना न करना पड़े। किसानों की पानी की आवश्यकताओं को देखते हुए सभी नहरों, माइनरों और रजवाहों की सफाई हर-हाल में एक निश्चित समय में पूरा कर लिया जाए।