नालों से अतिक्रमण पूर्णतः हटाया जाए
बुलन्दशहर: कलैक्ट्रेट में यातायात एवं सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉरोशन जैकब ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए प्रवर्तन कार्यो में तेजी लाये। उन्होंने विगत बैठकों में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारियों द्वारा जो कार्य शुरू किया गया है उसे पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कुछ स्थानों पर नालों से अतिक्रमण हटाने के नाम पर आंशिक रूप से कार्यवाही की गई है। उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यह आदेशों का अनुपालन वास्तविक रूप से नहीं किया गया है। उन्होंने एआरटीओ एवं पुलिस अधिकारियों से कहा कि नगर में पार्किंग एवं वेंडिंग जोन चिन्हित की जा चुकी है लेकिन इन स्थानों पर अभी तक गाड़ियां पार्क न होकर सड़क पर खड़ी है, इस तरह से यातायात अवरूद्ध हो जाता है।
उन्होंने एआरटीओ से कहा कि ऐसी गाड़ियों को क्रेन से उठवाकर जब्त करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि बेट्री रिक्शाओं के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है लेकिन चालकों द्वारा पार्किंग स्थल पर इनको पार्क नहीं किया जा रहा है जिसके कारण सड़क मार्ग पूरी तरह अवरूद्ध हो जाता है। उन्होंने निर्देश दिये कि अवैध रूप से संचालित एवं पार्किंग जोन से बाहर खड़े बेट्री रिक्शाओं को जब्त कर लिया जायें। एक अन्य बैठक में उन्होंने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में 15 अगस्त 2017 तक प्रत्येक दशा में बच्चों को यूनिफार्म एवं टैक्ट बुकों का वितरण सुनिश्चित किया जायें। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि वह आपूर्ति कर्ता से सम्पर्क कर 15 अगस्त तक पुस्तकों का वितरण सुनिश्चित करायें।