निर्वाचन आयोग ने लगाई भाजपा के दो विज्ञापनों पर रोक
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
पटना: निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के दो विज्ञापनों को आगे प्रकाशित किए जाने पर रोक लगा दी है। अपर मुख्य निर्वाची पदाधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि गत 28 और 29 अक्तूबर को कुछ अखबारों में भाजपा द्वारा कुछ विज्ञापन प्रकाशित किया गया था जिसको लेकर आयोग के समक्ष अन्य राजनीतिक दलों ने शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर विचारोपरांत दो विज्ञापनों को आगे प्रकाशित किए जाने और उसके समान अन्य विज्ञापनों के प्रकाशन पर रोक लगाई गई है। उन्होंने बताया कि पटना सहित अन्य जिलों जहां से संबंधित अखबार प्रकाशित होते हैं वहां के जिलाधिकारी से कहा गया है कि वह यह सूचना प्राप्त कर आयोग को अवगत कराएं कि जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 171 ए के तहत उक्त विज्ञापनों को प्रकाशित करवाने वालों के नाम का उल्लेख करने का पालन किया गया है या नहीं।