राज्य
नीतीश-मांझी होंगे साथ-साथ, दिखने लगे आसार
राजनीति संभावनाओं का नाम होती है, ऐसी संभावनाएं जो कभी भी खत्म नहीं होती। ऐसी ही संभावना बनती दिख रही है बिहार की राजनीति में। जहां पहले दोस्त और फिर दुश्मन बने दो नेता एक बार फिर नजदीक आते दिख रहे हैं।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच नजदीकियां एक बार फिर बढ़ती दिख रही हैं। मांझी नीतीश को करीब लाने की मुहिम में लगे हैं एक और पूर्व मुख्यमंत्री और किंगमेकर कहे जाने वाले लालू यादव।
लालू ने अपने घर हुई इफ्तार पार्टी में दोनों नेताओं को संग-संग क्या बैठाया पुराने रिश्ते एक बार फिर अंगड़ाइयां लेने लगे। कुछ देर झिझकन के बाद दोनों नेताओं में जो एक बार बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ तो फिर घंटों तक चला। उसका असर ये रहा कि मांझी बाहर निकले तो यह कहने से नहीं चूके कि मैं आज जो कुछ भी हूं नीतीश की वजह से हूं।