नोएडा में दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री, आज कोरियाई राष्ट्रपति और पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
चीन, दक्षिण कोरिया या अमेरिका नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फोन फैक्टरी नोएडा में होगी। सैमसंग की इस फैक्ट्री में 7 लाख मोबाइल फोन रोज बनाने की क्षमता होगी और सालाना 12 करोड़ मोबाइल फोन का निर्माण अनुमानित है।
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सैमसंग के इस संयंत्र का उद्घाटन करेंगे। नोएडा के सेक्टर-81 में यह नई यूनिट 5000 करोड़ रुपये के निवेश से तैयार हुई है।
सरकार की नोएडा-ग्रेटर नोएडा को देश का पहला मोबाइल ओपन एक्सचेंज क्लस्टर बनाने की योजना है। इसके तहत बड़ी मोबाइल कंपनियां यहां अपनी यूनिटें लगाएंगी। इसके लिए राज्य सरकार वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के साथ करार कर चुकी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले कुछ साल में 10 हजार करोड़ रुपये निवेश आने की संभावना है, जबकि चार से पांच लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
आज शाम आएंगे पीएम
मोदी सबसे पहले आज शाम 4 बजे दिल्ली स्थित 30 जनवरी मार्ग गांधी स्मृति स्थल पहुंचेंगे। कुछ देर बाद मून वहां पहुंचेंगे। उनका स्वागत खुद पीएम मोदी करेंगे। फिर उनका काफिला वहां से नोएडा के लिए रवाना होगा। वहां से नोएडा पहुंचने में करीब 20 मिनट लगेंगे। साढ़े पांच बजे वापस लौट जाएंगे।
अभी वियतनाम में है मोबाइल फोन की सबसे बड़ी फैक्ट्री
सैमसंग का यह संयंत्र 1997 से टीवी निर्माण के साथ शुरू हुआ था, 2005 में यहां मोबाइल फोन बनना शुरू हुआ। यहां अभी 2.5 लाख मोबाइल फोन रोज बनते हैं। अभी तक मोबाइल फोन की सबसे बड़ी फैक्ट्री वियतनाम में है, जहां सालाना करीब ढाई करोड़ फोन बनते हैं।
नोएडा का सैमसंग संयत्र
– 7 लाख मोबाइल फोन रोज बनेंगे। अभी 2.5 लाख मोबाइल बनते हैं
-35 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा
– 1 लाख 29 हजार स्कवायर मीटर जगह पर बनी है नई यूनिट
– 5000 करोड़ रुपये के निवेश से तैयार हुई है नई यूनिट
– 3000 जवान पीएम की सुरक्षा में तैनात होंगे
पश्चिम एशिया, अफ्रीका और यूरोप में होगा निर्यात
सैमसंग कंपनी नोएडा के नए संयंत्र में बने मोबाइल फोन का निर्यात पश्चिम एशियाई, अफ्रीकी और यूरोपीय बाजारों में करेगी। नोएडा के नए संयंत्र में फिलहाल मोबाइल फोन के निर्माण पर फोकस किया जाएगा और वह निर्यात केंद्रित इकाई होगी। इस समय कंपनी भारत में हर महीने करीब 50 लाख मोबाइल फोन बनाती है, जो घरेलू बाजार में बेेचे ही जाते हैं।
कोरिया के साथ रिश्तों को नया आयाम मिलेगा
मून चार दिवसीय भारत यात्रा पर रविवार को दिल्ली पहुंच गए। बड़े प्रतिनिधिमंडल के साथ पहली बार भारत आए राष्ट्रपति मून और पीएम मोदी दोनों देशों के रिश्तों को नया आयाम देंगे। मंगलवार को दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के साथ ही दोनों नेताओं में वन टू वन बातचीत होगी। इसमें साझा हितों से जुड़े वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा होगी।
इस कड़ी में दोनों देशों में विशेष सामरिक साझेदारी के साथ तकनीकी, इलेक्ट्रॉनिक्स, द्विपक्षीय व्यापार, कृषि सहित कई समझौते होंगे। इससे पहले मोदी और मून राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे। बुधवार को राष्ट्रपति के साथ बैठक के बाद मून स्वदेश रवाना हो जाएंगे।